हमारी वेबसाइट UPSCPANEL.COM में आपको शिक्षा संबधित हर जानकारी हिंदी में मिलेगी। यदि आप SSC, BANK, RAILWAY, IAS और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हमारी वेबसाइट आप सभी के लिए बहुत उपयोगी होगा | PHD Full Form in Hindi , PHD Kya Hai ? PHD की तैयारी कैसे करें

Table of Contents
PhD क्या है ? इसकी फुल फॉर्म क्या है ? PHD Full Form in Hindi
पीएचडी एक प्रकार की डॉकटरल डिग्री होती है | इस डिग्री को पाने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है किसी यूनिवर्सिटी मे प्रोफेसर बनने के लिए या आप रिसर्च के क्षेत्र मे भी इसे चुन सकते है | पीएचडी किसी एक विषय से की जाती है
phD आप जिस एक विषय से करे उस विषय का आपको बहुत ज्यादा ज्ञान होना चाहिए | पीएचडी कोर्स की अवधि 3 साल होती है इस कोर्स को करने के बाद हे आप कॉलेज मे प्रोफेसर बन सकते है phD करने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए |
PhD की फुल फॉर्म :-
phD की फुल फॉर्म DOCTOR OF PHILOSOPHY होती है
पीएचडी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
पीएचडी करने के लिए आपके पास ये सब होना चाहिए |
- आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री ओर मास्टर डिग्री होनी चाहिए |
- आप जिस विषय से पीएचडी करना चाहते है उसी विषय से आपने मास्टर डिग्री ली हो |
- मास्टर डिग्री मे आपके 55% होने चाहिए |
phD फीस कितनी होती है ?
पीएचडी की कोई निर्धारित फीस नहीं है ये कॉलेज पर निर्भर है | सभी कॉलेज मे पीएचडी की फीस अलग अलग होती है सरकारी कॉलेज मे पीएचडी की फीस प्राइवेट कॉलेज के मुक़ाबले कम होती है यदि आप पीएचडी करना चाहे तो मेरा सुझाव है आप सरकारी कॉलेज से ही कीजिएगा |
phD के विषय :-
नीचे पीएचडी के सब्जेक्ट दिये गए है | जिनका आप चयन कर सकते है |
- phd in Management
- phd in Mathematics
- phd in Physics
- phd in Economics
- phd in Psychology
- phd in Finance
पीएचडी कैसे करे ?
मास्टर डिग्री लेने के बाद आपको UGC/Net की परीक्षा देनी होगी | ugc परीक्षा उत्तीर्ण करना अब अनिवार्य होगयी है | इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है | जिसके बाद आप पीएचडी प्रवेश परीक्षा मे बैठ सकते है |
phd मे प्रवेश कैसे ले :-
पीएचडी मे प्रवेश लेने के लिए नेट की परीक्षा देने के बाद आप जिस कॉलेज से पीएचडी करना चाहते है | उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी जिसमे आपका पास होना जरूरी है तभी आप अपने मन पसंद कॉलेज मे एडमिशन ले पाएंगे |
प्रवेश परीक्षा मे पास होने के बाद आपका एक इंटरव्यू लिया जाएगा | इसमे पास होने के बाद बहुत सी यूनिवर्सिटी इंग्लिश भाषा का टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी लेती है | जिसके बाद प्रवेश मिल जाता जाता है |
phd की तैयारी कैसे करे :-
- पीएचडी की तैयारी करने के लिए आपको पिछले साल के प्रश्न पात्रो की लेनी होगी और उसका पैटर्न समझना होगा | इसके द्वारा आपको पता चलेगा की किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है |
- जिन स्टूडेंट ने पीएचडी कर ली है आपको उनकी मदद लेनी होगी
- यदि आपका सबजेक्ट current affair से संबन्धित है तो इसके लिए आपको रोज न्यूज़पेपर पढ़ना होगा |
पीएचडी के बाद क्या करे :-
phd करने के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है जिसमे आप अपना भविष्य बना सकते है |
- आप शिक्षा के क्षेत्र मे करियर बना सकते है और प्रोफेसर के रूप मे काम कर सकते है |
- आप development centers और medical research मे कार्य कर सकते है chemestry से पीएचडी करने के बाद Chemical Research Center और लेबोरेट्रिज़ एनालिस्ट मे जॉब कर सकते है |
- अगर आप सरकारी विभाग मे एडवाइज़री पद पर काम करना चाहते है तो आपको लॉ मे पीएचडी करनी होगी |
- न्यूट्रिशन मे पीएचडी करके साइन्टीफीक एडवाईज़र के क्षेत्र मे काम कर सकते है
आशा करती हु आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी होगी ओर भी बहुत सी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.upscpanel.com को subscribe कर लीजिएगा |
Leave a Comment